बस में से बीकानेर के सर्राफा कारोबारी के जेवरात चोरी, चाय पीकर लौटे तो पता चला
बीकानेर। सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में बैग से 206 ग्राम सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। सर्राफा कारोबारी जब चाय पीने के बाद बस में गया तो उसे बैग की चेन खुली हुई मिली। साथ ही एक अन्य सवारी के हजारों रुपए गायब मिले। फिलहाल लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बीकानेर निवासी ने लक्ष्मणगढ़ पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि बीकानेर में उनकी आभूषण की फर्म है। जो राजस्थान के जयपुर तथा बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्य जगह आभूषण बनाकर तथा ऑर्डर पर आभूषण बनाकर देने का काम करते हैं। इसलिए वह अपने साथ बैग में लगभग 206 ग्राम सोने से निर्मित आभूषण लेकर निकले थे। यदि यह आभूषण जयपुर में नहीं बिकते तो वह उन्हें बेंगलुरु में बेचने जाते। सुबह 7:30 उनकी बस लक्ष्मणगढ़ इलाके में होटल जो लक्ष्मणगढ़ से पहले है वहां रुकी। ऐसे में चाय पीने के लिए उतर गए। 5 मिनट बाद जब वापस आए तो देखा कि सीट पर रख उनकी बैग की चेन खुली हुई है। तथा बैक के अंदर रखा सोने के आभूषणों का बॉक्स भी गायब है। ऐसे में उन्होंने शोर किया तो बस के ड्राइवर,कंडक्टर और अन्य सांवरिया भी वहां आई। जिन्होंने अपना सामान चेक किया। तो पता चला कि एक अन्य सवारी के बैग से भी करीब 53 हजार रुपए गायब हैं। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने दो संदिग्ध लोगों को बस से उतरते हुए भी देखा था। फिलहाल अब लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।