
खाजूवाला, ईद-उल-फितर की नमाज शनिवार को ईदगाह में पढ़ी गई। पुलिस थाना के पास स्थित ईदगाह में सुबह 9 बजे ईमाम हाफिज शौकत अली अशरफी ने ईद की नमाज अदा करवाई। ईदगाह में ईमाम हाफिज शौकत अली अशरफी ने कहा कि गरीबों के साथ ईद की खुशियां बांटे, क्योंकि लोगों में खुशियां बांटने का नाम ईद है। ईद की नमाज के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और देश में खुशहाली, अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआएं की गई। इस दौरान खाजूवाला सीओ विनोद कुमार, एसडीएम श्योराम व सीआई अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस के जवान मौजूद रहे।