











राजस्थान में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, कई नए चेहरे जुड़ेंगे टीम में, कुछ मौजूदा मंत्रियों की कुर्सी पर संकट गहराया
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान की राजनीति में सोमवार को अचानक नई हलचल देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे दिवाली के बाद की शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पीएम और सीएम के बीच राज्य सरकार के कामकाज, लंबित राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक संतुलन पर विस्तार से चर्चा हुई।
दो साल पूरे करने जा रही सरकार — छह मंत्री पद खाली
भजनलाल शर्मा सरकार 15 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित 24 मंत्री हैं, जबकि 6 पद अभी रिक्त हैं। ऐसे में संभावना है कि फेरबदल के दौरान कुछ नए चेहरों को मौका मिले और कुछ मंत्रियों की अदला-बदली हो।
विकास कार्यों और आगामी योजनाओं की दी जानकारी:-
मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री को राज्य की प्रमुख योजनाओं, विकास कार्यों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने 10 दिसंबर को होने वाले पहले राजस्थानी प्रवासी दिवस का आमंत्रण भी प्रधानमंत्री को सौंपा।
बताया जा रहा है कि सीएम ने पीएम को विकसित राजस्थान 2047 के विज़न के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।पीएम मोदी से भेंट के बाद मुख्यमंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिले।
संगठन और सरकार में संतुलन की कवायद:-
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात भाजपा संगठन और सरकार के बीच संतुलन साधने की रणनीति का हिस्सा है। माना जा रहा है कि सीएम शर्मा के दिल्ली दौरे के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा जल्द हो सकती है।
तीन महीने में पीएम से तीसरी मुलाकात:-
भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री मोदी से यह तीन महीने में तीसरी मुलाकात है। इससे पहले वे जुलाई और सितंबर में भी पीएम से मिल चुके हैं। सितंबर में बांसवाड़ा दौरे के दौरान पीएम मोदी, सीएम शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक मंच पर नजर आए थे, जिसके बाद पार्टी के भीतर सियासी समीकरणों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

