rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

अधिकारी संवेदनशीलता के साथ सुने आमजन की समस्याएं-मेघवाल

बीकानेर, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वकांक्षी अभियान है। अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते हुए शिविरों में पहुंचने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें।

मेघवाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत 1 के.एम. में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन मंत्री ने शिविर में लगे 22 विभागों के काउन्टर का निरीक्षण किया और विभागों को प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली तथा मौके पर ही प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश भी दिए।

मंत्री मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों की तकलीफों को दूर करने के लिए गांवों में पहुंच रही है। उन्होंने आम लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने की अपील की।

शिविर में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, तहसीलदार कुलदीप कस्वां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरकरण के 83, दुरूस्ती के 100, खाता विभागजन के 56, रास्ते के 2, सीमाज्ञान के 3, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आरक्षण-आवंटन के 3, आबादी विस्तार के 2 प्रकरणों सहित जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र 70 प्रकरण निस्तारित किए गए। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के भुगतान के 2 व तृतीय किश्त के 3 लोागों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार 154 लोगों को आवसीय पट्टे, नवीन जॉब कार्ड 190 जारी किए गए तथा 712 जॉब कार्ड सत्यापित किए गए तथा जन्म-मृत्यु के 32 प्रमाण पत्र जारी किए गए। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा मृदा के 20 नमूनों का संग्रहण, 20 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित, 12 डिग्गी की प्रशासनिक स्वीकृति, 45 फसल बीमा पॉलिसी वितरण एवं 1 पौध सरंक्षण उपकरणों के आवेदन निस्तारित किए गए। ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई में व्यवधान सम्बन्धी 6 प्रकरण, त्रूटिपूर्ण मीटर शिकायत निस्तारण के 6, ढीले तारों को व्यवस्थित करने के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजना के 75, मुख्यमंत्री पालनहार योजना के 5 प्रकरण निस्तारित किए गए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 222 एवं चिकित्सा विभाग द्वारा 168 लोगों का उपचार किया गया। आयोजना विभाग द्वारा जन आधार संशोधन के 2 प्रकरणों, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 364 पशुओं का उपचार, 1000 पशुओं का टीकारण कर 304 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। श्रम विभाग द्वारा 364 लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के 6 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया। पैक्स/लैंपस में 15 नए सदस्य बनाए गए। डेयरी 31 नए सदस्य जोड़े गए 2 नए दुग्ध संकलन केन्द्र खोलने के आवेदन प्राप्त हुए। रोड़वेज द्वारा विशेष योग्यजन के 2 पास एवं अन्य 34 व्यक्तियों के पास बनाए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 350 लोगों को विभिन्न योजनाओें की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के 20 आवेदन व पूरक पोषाहार के 277 लाभार्थियों की सूची का पठन का सत्यापन किया गया।