कैबिनेट मंत्री को मिली धमकी, 70 लाख रुपए की मांगी फिरौती

बीकानेर, देश व प्रदेश में अपराधिक गैंग से जहां व्यापारी, आमजन सुरक्षित नहीं है। वही अब देश व प्रदेश के राजनेता भी इसके शिकार होते नजर आ रहे है। हालात यह है कि सरकार के मंत्री को भी गैंग के लोग धमकी देकर रूपये की मांग करने लगे है। ऐसा ही मामला प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री व खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल को लेकर सामने आया है। जिन्हें सौपू गैंग की ओर से फोन कर धमकी दी गई है। वही उनसे 70 लाख रूपये की डिमांड की गई है।

राज्य सभा चुनाव को लेकर बांडेबंदी में बैठे मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को मंगलवार शाम को एक फोन आया जिसके बाद वाट्सअप पर मैसेज आया और मंत्री के पुत्र व पुत्री की फ़ोटो भेजकर कहा गया है कि वे बिना सुरक्षा घूमते है। इस धमकी के बाद सरकार सतर्क हो गई है और एसओजी तथा बीकानेर रेंज के आईजी को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए है। जिसके बाद आईजी ओमप्रकाश ने बीकानेर व श्रीगंगानगर के एसपी व खुफिया एजेन्सी को मामले की जांच पड़ताल कर पूरे घटनाक्रम की जाकनारी उपलब्ध करवाने को कहा है। वहीं मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि वे इस प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं है। पुलिस को छानबीन कर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश सीएम दे चुके है। पुलिस अपना काम कर रही है। उम्मीद है मामले का जल्द पर्दाफाश हो जाएगा। वही बुधवार को पुलिस ने इस मामले में खुलाशा करते हुए बताया कि मंत्री मेघवाल को धमकी देने वाला सुनील बिश्नोई है जो स्टडी वीजा पर बाहर गया हुआ है।