सीमासुरक्षाबल की कैमल सफारी पहुंची बीकानेर

खाजूवाला, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कैमल सफारी का आयोजन किया गया। डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में 114 वीं वाहिनी बीएसएफ कमाण्डेंट हेमंत यादव के निर्देशन में कैमल सफारी दूर-दराज की सीमा चौकियों से होते हुए शनिवार को बीकानेर पहुंची।

कमाण्डेंट हेमंत यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2022 की परेड में यही सीमासुरक्षाबल के ऊँट दस्ता शामिल होकर दिल्ली राजपथ पर बीकानेर की शान बढ़ाएंगे। ये ऊँट दस्ता धोरा धरती की लोक संस्कृति से दुनिया भर को अवगत कराएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ये दस्ता सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला से बीकानेर के लिए रवाना हुआ था ये दस्ता 3 दिन में लगभग 175 किलोमीटर की यात्रा कर बीकानेर पहुंचा है।

अब इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।खाजूवाला के भारत-पाक की सीमा चौकियों के ऊँट दस्ता दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के उपलक्षय में ऊंट दस्ता परेड की शान बढ़ाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के 75 साल पूरे होने पर यह दस्ता परेड में शामिल होगा। उस दस्ता का चयन किया गया है।