बीकानेर: वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने इन जगहों पर लगेंगे कैमरे
बीकानेर। सड़क हादसों को रोकने के लिए शहर से सटते चारों राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के पास अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाएगी, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में अवगत कराएंगे। सड़कों के अतिरिक्त घुमाव व उबड़-खाबड़ जगह को दुरुस्त करवाएंगे। सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण वर्तमान में वाहनों की तेज रफ्तार है। वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टोल प्लाजा पर लगे कैमरों को पुलिस अभय कमांड से जोड़ा जाएगा। आरटीओ और पुलिस साथ मिलकर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पुलिस सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अधिक दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित कर नाके लगवाएगी। स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग लाइनिंग के काम करेगी। हादसों में कमी लाने के लिए जिले के एनजीओ, निजी सस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। नाल के पास तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मारी, जिसमें चार युवकों कोजूराम, ओमप्रकाश, राहुल व गोरधन की मौत हो गई। पूगल थाना इलाके में रामड़ा के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से जेठूसिंह, मुकन सिंह, पृथ्वी सिंह की मौत हो गई। वहीं देशनोक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बालक को कुचल दिया। बीछवाल थाना इलाके में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।