बीकानेर: इस जगह शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग, कार में सवार था परिवार

बीकानेर: इस जगह शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग, कार में सवार था परिवार

बीकानेर से छत्तरगढ़ के बीच बीती रात एक कार जलकर राख हो गई। जिस समय कार में आग लगी, उस समय उसमें बीकानेर का एक परिवार था। आग का आभास होने के साथ ही कार में सवार सभी लोग बाहर आ गए। जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कार पूरी तरह जल गई। छत्तरगढ़ थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर बीकानेर की तरफ ये घटना हुई। कार में बीकानेर के देव किशन सोनी अपने परिवार के साथ जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार में आग की दुर्गंध आने पर रोका गया। कार में सवार पूरे परिवार को बाहर निकाला गया। मौके पर लोग सहायता के लिए पहुंचते, उससे पहले आग तेज हो चुकी थी। छत्तरगढ़ थाने से एएसआई गोविन्द सिंह और हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह मीणा भी पहुंचे। आग धीरे धीरे बढ़ती चली गई और आगे-पीछे सब जगह जलकर राख हो गई। लोहे का ढांचा ही बचा है। कार मालिक देवकिशन सोनी छत्तरगढ़ के ही वार्ड संख्या तीन में रहने वाले हैं। वो अपने परिवार के साथ बीकानेर में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे।