ट्रेलर से टकराई कार, पति-पत्नी और बेटा सहित 6 जनों की मौत
आबूरोड (सिरोही). सिरोही जिले के आबूरोड में उदयपुर-पालनपुर नेशनल हाईवे (एनएच-27) पर गुरुवार तड़के तेज रफ़्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी व बेटा सहित 6 जनों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर घायल है। कार में चालक सहित 7 जने सवार थे। वे गुजरात के अहमदाबाद से जालोर अपने घर लौट रहे थे। आबूरोड में किवरली गांव के पास हाईवे पर कार आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रेलर के पीछे घुस गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार बुरी तरह से फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस, पेट्रोलिंग टीम व आस-पास के लोगों ने क्रेन की सहायता से कार का दरवाजा तोड़कर उनको बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कलक्टर अल्पा चौधरी व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।
ट्रेलर से टकराई कार, पति-पत्नी और बेटा सहित 6 जनों की मौत
