कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौत


rkhabarrkhabar

कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौत

चूरू। सड़क पर घायल पड़े बाइक सवार 2 युवकों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। बाइक सवार दोनों युवक बैलगाड़ी (नारा गाड़ी) से टक्कर के बाद सड़क पर गिरे थे। हादसे में बैलगाड़ी में सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चलकोई से चूरू आते समय सहजूसर के पास रात 8 बजे हुआ। दूधवाखारा थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि चलकोई गांव निवासी निखिल सिंह (18) और साबूदान सिंह (28) बाइक पर सवार होकर चूरू आ रहे थे। सहजूसर के पास बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। बाइक सवार दोनों युवक घायल होकर सड़क पर गिर गए, जबकि बैलगाड़ी सवार सड़क किनारे गिर।

कार ने 2 युवकों को कुचला
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पड़े निखिल सिंह और साबूदान सिंह को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उनको और बैलगाड़ी में सवार शाहरुख को चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने निखिल सिंह और साबूदान सिंह को मृत घोषित कर दिया।