ओवरलोड ट्रक की चपेट में आई कार, चारे से भरे ट्रक से टकराई कार में सवार दो युवक घायल
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में हर रोज एक सड़क हादसा हो रहा है। बीती रात यहां चारे से ओवरलोड एक ट्रक की चपेट में आने से कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर किया गया है। गुरुवार रात करीब दस बजे नेशनल हाइवे पर ट्रेक्टर ट्राली ओवरलोड चारे के साथ जा रही थी। श्रीडूंगरगढ़ में ही 220 केवी जीएसएस के पास बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही एक कार ट्रेक्टर ट्रॉली के पीछे टकरा गई। ट्रेक्टर ट्रॉली से बाहर तक भरे ट्रोले से टकराई इस कार में दो युवक सवार थे। एक चला रहा था और दूसरा पास की सीट पर बैठे थे। अचानक ट्रोले से टकराने से कार अनियंत्रित हो गई। कार में सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट आई। इसमें एक की पहचान पुंदलसर निवासी रामरतन गोदारा के रूप में हुई है। दोनों घायलों को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां सामान्य उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। श्रीडूंगरगढ़ के डॉक्टर्स ने बताया कि घायलों के पैर में फेक्चर है। सिर पर भी चोट आई है। ऐसे में यहां से बीकानेर के लिए रैफर किया गया। श्रीडूंगरगढ़ सहित जिले के हर क्षेत्र में रात के समय ओवरलोड वाहन चलते हैं, जिसमें जरूरत से ज्यादा चारा भरकर ले जाते हैं। इससे सड़क का बड़ा हिस्सा घेर लिया जाता है, वहीं यातायात नियमों की धज्जियां भी उड़ती है।