कार ने राह चलते युवक के मारी टक्कर, हुई मौत


rkhabarrkhabar

कार ने राह चलते युवक के मारी टक्कर, हुई मौत

बीकानेर। एक कार चालक द्वारा राह चलते युवक के टक्कर मारने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हिम्मटसर गांव रामदेवरा फांटा के पास अपने खेत से हिम्मटसर निवासी मनोज तिवाड़ी पैदल चलकर आ रहा था। इस दौरान एककार चालक ने उनको टक्कर मार दी जिससे वहगंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में की बागड़ी रेफरल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची व मृतक के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।