पैदल यात्रियों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो अन्य घायल

पैदल यात्रियों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो अन्य घायल

R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ के रावतसर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां डाक ध्वजा ले जा रहे यात्रियों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो यात्री की मौत हो गई है। वहीं 2 अन्य लोग घायल हुए है। 

बताया जा रहा है कि यात्री मुक्तसर (पंजाब) से सालासर डाक ध्वजा ले जा रहे थे। इसी दौरान मेगा हाईवे पर धन्नासर कैंची के पास ये हादसा हुआ। जिसमें एक यात्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं एक और यात्री की बीच रास्ते में मौत हो गई। वहीं अन्य 2 घायल हुए है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा है। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।