rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, बीकानेर संभाग के जिला चूरू के सूजानगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार प्रात: कार एवं ट्रक की टक्कर में दो महिला एवं एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार सालासर एवं सूजानगढ़ के बीच लोड़सर गांव के पास कार एवं ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रुप से घायल दो लोगों को क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। ये लोग झुंझुनूं जिले के चिचरोली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों के अलावा कार चालक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शव को क्रेन की मदद से निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में राजपाल सिंह, सदा कंवर, निशू कंवर और उसकी 2 साल बेटी भूमि व कार चालक महिपाल सिंह की मौत हो गई।