अनियंत्रित होकर पलटी कार, 2 घायल, बीकानेर से भोमपुरा जा रहे थे


rkhabarrkhabar

अनियंत्रित होकर पलटी कार, 2 घायल, बीकानेर से भोमपुरा जा रहे थे

अनूपगढ़। आवारा पशु को बचाते समय एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार का पिछला टायर भी निकलकर लगभग 50 फीट की दूरी पर जा गिरा। कार में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद आसपसा के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटना नेशनल हाईवे नंबर 911 पर गांव 5के के पास मंगलवार सुबह करीब 7 बजे की है। दोनों व्यक्ति रायसिंहनगर गांव भोमपुरा के निवासी है।

कार सवार श्रवण कुमार उर्फ राजकुमार (45) पुत्र लालचंद निवासी भोमपुरा ने बताया कि वह अपने परिचित दीपक कुमार (43) पुत्र सुरजा राम निवासी भोमपुरा के साथ कर में सवार होकर बीकानेर से भोमपुरा जा रहे था और जब वह गांव 5 के के पास पहुंचे, तो अचानक नेशनल हाईवे नंबर 911 पर आवारा पशु कार के सामने आ गया। उन्होंने बताया कि आवारा पशु को बचाते समय कार अनियंत्रित हो गई और कार पलट गई। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि उसी दौरान कार में लगा हुआ एयरबैग खुल गया। जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया।