केयर हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा हितग्राही की पत्नी को दिया दस लाख का चैक


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा खाजूवाला के खाताधारक सुखदेव सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, हितग्राही ने बैंक के माध्यम से केयर हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा ऋण सुरक्षा बीमा पॉलिसी करवा रखी थी, जो कि शाखा के द्वारा किसान के केसीसी लॉन व परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु की जाती है।शाखा प्रबंधक भंवरलाल ने बताया कि किसान ने बैंक के माध्यम से केयर हेल्थ इंश्योरेंस करवा रखा था जिसका सुरक्षा कवर 10 लाख रुपए थी। किसान सुखदेव सिंह की आकस्मिक दुर्घटना में निधन हो गया था तो बुधवार को हितग्राही की पत्नी नसीब कौर चक 3 पीएचएम को बीमा की 10 लाख रुपए राशि का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर भंवर लाल कुम्हार, लोन मैनेजर सतपाल सिंह, होल इंचार्ज धर्मवीर चौधरी, एरिया मैनेजर रतन जांगिड़, कलस्टर मैनेजर श्रवण नाथ आदि मौजूद रहे।