











बीकानेर में बारिश के चलते कारें भिड़ी, 2 गंभीर घायल, देशनोक में मकान का छज्जा गिरा
बीकानेर में रविवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर अब थम गया है। शाम करीब 5 बजे देशनोक में मकान का छज्जा गिर गया। वहीं नापासर में तेज बारिश के बीच सड़क पर दौड़ रही दो कारें आमने-सामने भिड़ गई। इनमें सवार दो महिलाएं गंभीर घायल हो गई, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। लूणकरणसर में नेशनल हाईवे पर वाहनों को रुकना पड़ा। शहर में बारिश के बाद कोटगेट और केईएम रोड पर तेज गति से बहते पानी ने सड़क को नाला बना दिया। बीकानेर में तेज बारिश के चलते करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें 2 एम्बुलेंस भी फंस गई। वहीं, कलेक्ट्रेट में भी पानी भर गया है, जिसे मशीन लगाकर बाहर निकाला गया। एमएस कॉलेज के पास जाम के हालात रहे। जैसलमेर से जयपुर और गंगानगर की ओर जाने वाले रास्ते पर दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर लंबी गाड़ियों की लाइन लग गई। लोग रॉन्ग साइड से वापस मुड़ते नजर आए। इससे दोनों तरफ से जाम की स्थिति बन गई। पुराने शहर में बरसाती पानी तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड और जोशीवाड़ा होते हुए केईएम रोड तक पहुंच गया। जहां से ये पानी आगे कलेक्ट्री परिसर की तरफ गया। वहीं पुरानी गिन्नाणी एक बार फिर जलमग्न हालात में है। गिन्नाणी में चारों तरफ जलभराव के हालात है, जिसकी निकासी के प्रयास शुरू कर दिए गए है।

 
 