
खाजू्वाला, खाजू्वाला क्षेत्र में खेत में कार्य करते हुए मारपीट करने के मामले में खाजू्वाला पुलिस थाने में 9 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजू्वाला थाना क्षेत्र के 2 एलएम निवासी शौकत खान ने मामला दर्ज करवाते हुए 9 नामजद लोगों के खिलाफ खेत में काम करते वक्त मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया हैं। इसमें परिवादी के सिर में चोट भी लगी हुई है।