











खाजूवाला, खाजूवाला में शनिवार रात को गाड़ी में सवार होकर आए लोगों ने एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी वजह से घायल हुए अधिवक्ता का पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करवाया है और पुलिस थाने में नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना खाजूवाला एडवोकेट भीमसिंह उम्र 48 वर्ष निवासी मिस्त्री मार्केट खाजूवाला ने दो नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। एडवोकेट भीमसिंह का आरोप हैं कि वह 8 मई को लगभग शांय 7 बजे नई धान मंडी के आवासीय सेक्टर की तरफ घूमने जा रहा था। तभी एक कार में सवार होकर आए पवन गिला, महेंद्र प्रीत व एक अन्य व्यक्ति ने लाठी व डंडों से मारपीट की। इसके अलावा सड़क पर पटक कर डंडों से पैरों व हाथों पर मारी, जिससे खून आने लगा। वहीं पवन गिला ने धमकी दी कि आपने मेरी बैंक की सर्च रिपोर्ट नहीं कि थी। इसलिए मारपीट की गई हैं और अब पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया तो परिणाम भुगतने की धमकी दी हैं। पुलिस ने इस सम्बन्ध में खिलाफ धारा 307, 323, 341, 34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह द्वारा शुरू की गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस थाना परिसर में बार एसोसिएशन के एडवोकेट मनीराम जाखड़ नेतृत्व में अधिवक्तागण ने आक्रोश किया हैं।

