











खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना में 26 वर्षीय महिला के द्वारा घर में घुसकर बलात्कार करने की कोशिश व लज्जा भंग के आरोप में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने की पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया की 26 वर्षीय महिला के द्वारा पुलिस थाना में आरोपी लाधुसिंह पुत्र हनुमान सिंह राजपूत पर शराब पीकर घर में घुसकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश सहित लज्जा भंग करने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452, 323, 354 ख आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई किशोर सिंह को सौंपी गई है।

 
 