rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar


एडिशनल एसपी पहुंचे मौके पर
बीकानेर
बीकानेर जिले के कोलायत कोलायत स्थित अंबेडकर सर्किल पर मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने व जलाने का प्रयास किया गया । सूचना मिलने पर दलित समाज व कस्बे के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इस घटना से आमजन में आक्रोश व्याप्त हैं। घटना की सूचना मिलने पर कोलायत थाना अधिकारी सीआई विकास विश्नोई, सीओ ओमप्रकाश चौधरी, एसडीएम प्रदीप कुमार चाहर , तहसीलदार हरि सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। और घटनास्थल का मौका मुआयना किया । घटना की जानकारी मिलने पर कोलायत सहित नजदीकी गांव से दलित समाज और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया । एकत्रित लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए । एसएचओ सीआई विकास विश्नोई ने बताया की मूर्ति के नीचे तेल डालकर आग लग गई । जिसके धुए से मूर्ति के कालासी लग गई ओर मूर्ति काली हो गई।

एडिशनल एसपी सुनील कुमार पहुंचे धरना स्थल पर –

बीकानेर एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार को सूचना मिलने पर वे कोलायत अंबेडकर सर्किल पर चल रहे धरने पर पहुंचे और प्रतिनिधिमंडल से वार्तालाप की। प्रतिनिधिमंडल में कोलायत के सरपंच प्रतिनिधि पन्नाराम पंवार, दियातरा पूर्व सरपंच खेमाराम, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपाराम मेघवाल , मनीराम सेन , मण्डाल पूर्व सरपंच मोहन दान बाहरठ , सवाई सिंह, भूप सिंह , मण्डाल सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल मेघवाल , मुरलीधर सैन, मदन चौहान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सामाजिक समरसता संयोजक खींयाराम सेन , इमिलाल नैण, छगनलाल प्रजापत, मोहन विश्वकर्मा व भगाराम ढाल, राजेंद्र लालाराम , किसनाराम , रामदयाल, मोडाराम, गोपीराम , मोहनलाल ढाल, हुकमाराम मेघवाल , पवन राम हंसावत सहित बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ एडिशनल एसपी ने वार्तालाप की । इस वार्तालाप में ग्रामीणों ने कस्बे के कैमरे जल्द दुरुस्त करवाने, मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने , अम्बेडकर सर्किल पर अस्थाई चौकी लगाने की मांग पर एडिशनल एसपी ने सारी मांगे मान ली । मौके पर एसडीएम प्रदीप कुमार , तहसीलदार हरिसिंह शेखावत, थाना अधिकारी विकास बिश्नोई, गजनेर थाना अधिकारी भजनलाल नायक उपस्थित रहे । इन मांगों पर बातचीत के बाद आश्वासन के बाद एक बार की धरना उठाने की सहमति बन गई । लेकिन तुरंत उपस्थित लोग पुनः धरने पर बैठ गए और अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी ।

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज –
मेघवाल पंचायत संस्था के अध्यक्ष पन्नाराम पवार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । वही कोलायत सरपंच धनी देवी की ओर से पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस निंदनीय घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सुनील कुमार, एडिशनल एसपी ग्रामीण बीकानेर।