
खाजूवाला, पुलिस थाना खाजूवाला में अवैध जिप्सम का खनन कर भंडारण करने एवं सरकारी संपति की चोरी करने पर 5 जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के RSMM सर्वेयर बीकानेर विजय सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि चक 14 पीबी (ए) चक 7 एसएसएम व 5 एसएसएम में जिप्सम का निर्गमन एवं भंडारण करने के आरोप में अर्जुनराम पुत्र मलूराम निवासी विजयनगर श्रीगंगानगर, प्रदीप कुमार पुत्र आदराम निवासी मकासर हनुमानगढ़, रघुवीर पुत्र रामेश्वरलाल निवासी मकासर हनुमानगढ़, चेतराम पुत्र चिमनाराम निवासी खारिया पीएस राजगढ़ चूरू व बालूराम पुत्र बृजलाल निवासी भादरा जिला हनुमानगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई हैं।