व्यापारी के साथ मारपीट करने व डकैती डालने का मामला दर्ज

महाजन, समीपवर्ती अरजनसर निवासी एक व्यापारी के साथ मारपीट करने व डकैती डालने का मामला स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरजनसर निवासी विनोद कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए करणाराम सारण व अरजनसर निवासी अशोक कुमार मूण्ड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने ऑफिस में था तब दोनों आरोपी पिकअप लेकर आये व ऑफिस में जबरन घुस गए। आरोपियों ने परिवादी को धक्का देकर कुर्सी से नीचे पटक दिया व करणाराम ने परिवादी की गर्दन पर पैर देकर जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी अशोक कुमार ने गल्ला तोड़ते हुए उसमें रखे पांच रुपये का सिक्का निकाल लिये। परिवादी ने बताया कि दोनों आरोपी लूट के इरादे से आये थे परन्तु परिवादी ने कुछ देर पहले ही सारी रकम घर भेज दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमें की जांच एसआई राजेन्द्र कुमार कर रहे है।