युवती के साथ बलात्कार करने व वीडियो बनाकर धमकाने के आरोप में मामला दर्ज

बीकानेर, एक युवती को सूरत ले जाकर बलात्कार करने और वीडियो व फोटो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट भी नोखा थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि एक मई की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने पिता के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए आई थी। डॉक्टर के नहीं मिलने पर उसके पिता उसे बस से गांव जाने के लिए छोड़कर चले गए। वह गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी युवक प्रेमसिंह पुत्र किशोर सिंह आया और उसे गांव छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ले गया। बाद में आरोपी उसे बहला-फुसलाकर बस में बैठाकर सूरत ले गया। वहां एक कमरे में बंद कर उसके साथ दस दिन तक बलात्कार किया और फोटो व वीडियो बना लिए हैं। उसने धमकाया कि इसके बारे में किसी को बताने पर उसके वीडियो वायरल कर देगा। साथ ही उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। बाद में उसके पिता व रिश्तेदार सूरत पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया तो आपबीती उनको बताई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।