फोन पर महिला की आवाज निकालकर ब्लैकमेल करने व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर खाजूवाला पुलिस में मामला दर्ज


खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लैकमैल कर रुपए ठगने तथा धमकियां देने व मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 3 नामजद् सहित 13 अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में राजकुमार पुत्र श्योकरण उम्र 40 वर्ष जाति नाई निवासी अलदीन ग्राम पंचायत 40 केवाईडी ने बगुला खान अल्लादीता खां, मकबुल खां निवासी अलदीन व 13 अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 17 अगस्त से 22 अगस्त तक बगुला खां उर्फ मस्तान खां ने आवाज बदलकर स्त्री की आवाज में मुझे धर्म व लिंग बदलकर ब्लैकमेल करने के लिए फोन किया। बगुला खां का हमेशा से भोले-भाले किसानों को फसाकर ब्लैकमेल करने का काम रहा है। यह 22 अगस्त को मेरी दुकान पर आया और मुझे ऑडिया सुनायाकर कहा कि अब तुम मेरे जाल में फंस चुके हो अगर बचना है तो खर्चा करना पड़ेगा। मैंने मेरी बेईज्जती से डरते हुए उसको दुकान से 500 रुपए का परचून का सामान व 20 हजार रुपए दे दिए। दूसरे दिन अगुला खान व मकबूल खान दुकान पर फिर से आए और कहा कि कल जो रुपए दिए थे उससे काम नहीं चलेगा। मकबूल ने कहा कि जो मुझे 40 हजार रुपए उधार दे रखे है वो जमा कर लेना। मै नहीं दूँगा। मेरे द्वारा मना करने पर बगुला ने जान से मारने की दी। 23 अगस्त को रात्रि 9 बजे बगुला खान का तीसरा साथी अल्लादीता खां मेरे घर आया व मेरे बारे में पूछा। तब पत्नी ने जवाब दे दिया कि वह तो खेत में गए हुए है तथा 24 अगस्त को मकबूल खां ने सुबह 8 बजे मुझे फोन किया और धमकी दी कि 20 हजार रुपए लेकर मेरे घर पर आ जाओं नहीं तो मैं ऑडियो वायरल कर रहा हूँ और नहीं आए तो तुम्हे जान से मार दूँगा। जिसपर मैं काफी डर गया और दुकान पर बैठे नत्थुसिंह राजवी सारी घटना बताकर उनको साथ लेकर आरोपियों के घर की ओर रवाना हुआ। रास्ते में बगुला खां ने 15-16 अन्य व्यक्तियों के साथ मेरा रास्ता रोका तथा मारपीट करने लगे 8-10 व्यक्ति तो मुझे पीट रहे थे तथा बाकी करने के लिए उकसा रहे थे। जिसमें 3-4 औरतें भी थी। बगुला खान मेरी मारपीट की विडियो बना रहा था। मेरे ऊपर सबसे पहले ईकबाल खां ने लाठी से सीर में वार किया। मकबूल ने पीठ व टांगों पर लाठियां मारी। यूसफ, अल्लादीता व शकूर खां आदि ने मुझे नीचे पटककर मारना शुरू कर दिया। नत्थु सिंह राजवी ने बीच बचाव करते हुए मुझे बचाने का प्रयास किया अगर वे नहीं होते तो ये लोग मुझे जान से मार डालते। इन्होंने ने धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो पूरे परिवार को खत्म कर देेंगे। पुलिस ने धारा 323, 341, 384, 143 आईपीसी में मामला दर्ज कर जाँच शुरू