दो मंदिरों में हुई चोरी लाखो की नकदी पार, पढ़े पूरी खबर


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। मंदिरो में चोरों द्वारा लाखों की नकदी पार कर ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के जेगला की है। जहां पर पन्न दरोगा के रहने वाले मोहनलाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरो ने मंदिर के ताले को तोड़कर मंदिर के अंदर रखे गल्ले से नकदी चोरी कर ले गया। मोहनलाल के अनुसार जेगला पन्ना दरोगा गांव में जम्भेश्वर व हनुमान जी मंदिर पास-पास है। रात को वह पुजा कर खेत चला गया। सुबह वापिस आया तो मंदिर के ताला टूटा हुआ मिला। मंदिर के अंदर रखा लोहे का गल्ला भी टूटा मिला। जिसमें से नकदी गायब थी। गल्ले में पांच लाख रुपए से अधिक थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।