सावधान : खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से चोर हुए सक्रिय, पुलिस को रात्रि गस्त बढ़ाने की आवश्यकता। देखे वीडियो…


खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में चोर इन दिनों फिर से सक्रिय हो गए है। चोर बंद मकानों को अपना निशाना बना रहे है। खाजूवाला क्षेत्र में बिती रात तीन चोरों ने दो-तीन जगहों पर घरों में घुसने का प्रयास किया। सूचना मिली है कि चोर अपने मनसुबों में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं खाजूवाला पुलिस को भी रात्रि गस्त बढ़ाने की आवश्यकता है।


खाजूवाला के चमडिय़ा मार्केट व नई मण्डी आवासिय कॉलोनी में बिती रात तीन चोरों ने बन्द मकान में सेंधमारी की। लेकिन रात्रि को वे अपने मनसुबे में कामयाब नहीं हो पाए है। खाजूवाला मण्डी क्षेत्र में चोरी की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि ये कुछ नशेड़ी युवकों का कारनामा है जो नशे के चलते ऐसी वारदातों को अंजाम देते है। बिते कुछ दिनों में एक फैक्ट्री से अनाज की बोरियां चोरी हुई, वहीं वार्ड नम्बर 18 में एक घर से नगदी व सोने के आभुषण भी चोरी हुए तथा अब फिर से चोरी की वारदातों के लिए युवक रात्रि को खुले आम घुम रहे है। वहीं लोगों का आरोप है कि खाजूवाला पुलिस रात्रि को गस्त नहीं करती है। वहीं बिती रात्रि जब चोरों की सूचना मिली तो पुलिस को भी सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस नहीं आई। अगर समय रहते पुलिस आती चोरों को पकड़ा जा सकता था।