











CBN Action: नशा तस्करों के खिलाफ CBN की बड़ी कार्रवाई, 360 किलो डोडा चूरा बरामद, आरोपी फरार
R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) चित्तौड़गढ़ की टीम ने शनिवार रात बेगूं उपखंड क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 360.540 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।
कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे और बरसात का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में गई टीम को जंगल में एक लावारिस पिकअप गाड़ी भी मिली, जिसमें से कई फर्जी नंबर प्लेटें बरामद की गईं। पूरे मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि CBN को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लग्जरी वाहन में अवैध डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स कार्यालय के डिवीजन-2 की टीम गठित की गई और बेगूं क्षेत्र के हनुतिया चौराहे पर निगरानी शुरू की गई।
थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताई गई गाड़ी दिखाई दी। टीम ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गति बढ़ाकर भागने की कोशिश की। इसके बाद टीम ने टायर किलर का उपयोग किया, जिससे गाड़ी के टायर पंचर हो गए। हालांकि, आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
जब टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 360.540 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। इसके बाद टीम ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जहां जंगल में एक लावारिस पिकअप गाड़ी मिली। उसकी जांच में कई नंबर प्लेटें बरामद हुईं।
ब्यूरो द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और फर्जी नंबर प्लेटों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह पिकअप भी तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि उसमें मिले नंबर प्लेटों से संदेह पुख्ता हो रहा है।

