बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

खाजूवाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, खाजूवाला के सामाजिक समरसता मंच की तरफ से भारत रत्न, संविधान निर्माता, युगदृष्टा एवं राष्ट्र चिंतक श्रद्धेय बाबा साहब डॉ भीमराव राम अंबेडकर की 132 वी जयंती के उपलक्ष में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।


सारे राष्ट्र का जन एक है, ऐसी विचारधारा डॉ अंबेडकर की थी। वे जुझार नेता, लेखक, बेहतर अर्थशास्त्री, संपादक, शिक्षक, समाज सुधारक, संविधान लेखा के तौर पर जाने गए, जिनका सारा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा। बाबा साहेब का सारा जीवन संघर्ष भरा रहा और उन्होंने ताउम्र राष्ट्र को जोड़ने का ही कार्य किया समाज परिवर्तन का जो चित्र हमारे सामने दिखता है। उसमे बाबा साहब का बड़ा योगदान रहा है। बाबा साहब के विचार जन-जन तक पहुंचे। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर बाबा साहब की जयंती की शुभकामनाएं दी। माल्यार्पण में आरएसएस के जिला प्रचारक योगेश भारत, जिला कार्यवाह नरेंद्र भार्गव, रामधन बिश्नोई विभाग मुख्य मार्ग व ग्रामीण कार्य प्रमुख, हनुमान बिश्नोई, मोहन सोनी, ओम राजपुरोहित, पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, प्रशांत सोनी, जगविंदर सिंह सिद्धू, एडवोकेट विजय मेघवाल, कैलाश मेघवाल, विकास सोनी और अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।