











खाजूवाला, भाजपा मण्डल खाजूवाला द्वारा रविवार को महाराणा प्रताप की जयन्ती मनाई गई। खाजूवाला के गांव 20 बीडी में मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पण करने वाले, राजस्थान की आन-बान-शान के प्रतीक, मेवाड़ मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर 481 वीं जयंती भाजपा युवा नेता सुमेर सिंह सोढ़ा व लाल सिंह कच्छावा के नेतृत्व में मनाई गई। सोढ़ा ने बताया कि भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा आज भी पूरे देश में सुनाई जाती है। महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की रक्षा के लिए अपना घर बार तक छोड़ दिया। जंगलों में रहकर अपने मेवाड़ को आजाद करवाया। इस आयोजन पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लखवीर सिंह, उत्तम सिंह सोढ़ा, आनंद सिंह व हर्षवर्धन सिंह आदि उपस्थित हुए।

