rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला सीमाजन कल्याण समिति ने सीमाजन छात्रावास में शुक्रवार को श्रद्धेय राकेश भाईसाहब की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
समिति के पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि देश की सीमाओं की रक्षा का काम यों तो सेना का है, पर सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों की भी इसमें बड़ी भूमिका होती है। शत्रुओं की हलचल की सूचना सेना को सबसे पहले वही देते हैं। उनका हर परिस्थिति में वहां डटे रहना जरूरी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस विषय के महत्व को देखते हुए सीमा जागरण मंच का गठन किया है। इसके राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे राकेश, जिनका एक कार दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया।
श्रदेय राकेश की मधुर स्मृति मे सीमाजन कल्याण समिति ईकाई खाजूवाला ने एक खेल प्रतियोगिता की शुरूआत 2015 से की। जिसमे तकरीबन सीमांत पंचायतो की 18 से 22 कबड्डी की टीमे और ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता रही और सीमा सुरक्षा बल का सहयोग रहा। वर्तमान में कोरोना माहमारी के चलते इस बड़े कार्यक्रम को स्थगित किया। शुक्रवार को उनकी पुण्य तिथि पर सीमाजन छात्रावास मे श्रंद्धांजलि दी गई। इस मौके पर समिति के बृजलाल चाहर, कुन्दन गुरावा, गुरमीत सिंह, शैतान सिंह उपस्थित रहे।