शहर में इस जगह चाट की दुकान पर लाठी-डंडों से हमला, टैंकर ड्राइवर से मालिक की साइड को लेकर हुई कहासुनी

सोमवार को लालसोट क्षेत्र के डिडवाना गांव में बस स्टैंड पर एक चाट सेंटर संचालक और उसके कर्मचारियों पर हमला किया गया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर लालसोट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, डिडवाना बस स्टैंड पर स्थित चाट सेंटर के मालिक और वहां काम करने वाले लोगों पर सरस डेयरी के एक टैंकर चालक ने अपने लगभग एक दर्जन साथियों के साथ हमला किया। हमलावरों ने लाठी, डंडे और सरियों का इस्तेमाल किया। चाट सेंटर के मालिक विवेक शर्मा ने बताया कि ये घटना सुबह हुई एक मामूली कहासुनी का परिणाम थी। वो सुबह अपने गांव देहलाल से डीडवाना स्टैंड पर स्थित दुकान खोलने आ रहे थे। उनकी बाइक पर उनकी बहन भी साथ थी। रामगढ़ की ओर से आ रहे एक सरस डेयरी टैंकर ने पीछे से कई बार हॉर्न बजाया और अचानक उनकी बाइक के पास आकर साइड में घुमा दिया, जिससे वे दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे। इसके बाद विवेक ने डीडवाना स्टैंड पर टैंकर को रोककर चालक से पूछताछ की। चालक ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा, “गाड़ी तो नहीं चढ़ी है, बच तो गया।” इसके बाद टैंकर चालक वहां से चला गया।