शहर में इस जगह सरेआम महिला की चेन लूटी, पॉश इलाके में बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर धक्का मारा

शहर में इस जगह सरेआम महिला की चेन लूटी, पॉश इलाके में बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर धक्का मारा

मंदिर से घर लौट रही बुजुर्ग महिला से सरेआम चेन लूट ली गई। बाइक सवार बदमाशों ने पहले उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंका। वह संभल पाती, इससे पहले ही बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और गले से चेन तोड़ ले गए। यह पूरी घटना जयपुर के पॉश एरिया शिप्रा पथ में हुई है। घर से 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाश सामने से आए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने हाथ में मिर्च पाउडर ले रखा था। उसने सुशीला देवी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। आंख का ऑपरेशन होने के कारण सुशीला देवी ने चश्मा पहन रखा था। इस कारण आंखें बच गईं। बदमाश ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और चेन तोड़कर भाग गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर एक महिला और एक व्यक्ति भागकर आए। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाए।