जमीनों की रजिस्ट्री कराने वाले लोगों के लिए बड़ी अपडेट, कार्यालयों के समय में हुआ बदलाव
जयपुर। जिला मुख्यालय के सभी उप पंजीयन कार्यालयों के साथ-साथ जिले के कुछ चुनिंदा उप पंजीयन कार्यालय सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को 12 घंटे के लिए खुलेंगे। जमीनों की रजिस्ट्री के लिए लोगों को इंतजार न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिला मुख्यालय के सभी उप पंजीयन कार्यालयों के साथ-साथ जिले के कुछ चुनिंदा उप पंजीयन कार्यालय सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को 12 घंटे के लिए खुलेंगे। इन दो दिनों में कार्यालय का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। यह व्यवस्था नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रेल से शुरू होगी।इससे रजिस्ट्री की संख्या और राजस्व बढ़ेगा। अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ यानी पुराने अलवर जिले में 36 उप पंजीयन कार्यालय हैं। अलवर को चालू वित्तीय वर्ष में 999 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया था। विभाग ने अब तक 880 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
जमीनों की रजिस्ट्री कराने वाले लोगों के लिए बड़ी अपडेट, कार्यालयों के समय में हुआ बदलाव
