rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

नई दिल्ली, भारतीय स्टेट बैंक काफी समय से अपने खाताधारकों को लगातार KYC पूरा करना के लिए सन्देश भेज रही है।
सन्देश में कहा गया है, कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपके खाते में KYC दस्तावेजों को अपडेट किया जाना है।
भारतीय स्टेट बैंक ने कहा था कि कृपया नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपनी भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जाकर संपर्क करें।
KYC पूरा नहीं किए जाने पर भविष्य में खाते में किए जाने वाले लेन-देन पर रोक लगाई जा करती है।

जाने क्या है, KYC और क्यों है हमारे लिए जरूरी

KYC का नाम तो आप सब ने सुना होगा क्योंकि आज बैंक में खाता खोलने के अलावा लोन लेने, लॉकर लेने, Credit Card बनवाने, Mutual Fund खरीदने, पोस्ट ऑफिस तथा बीमा आदि लेने पर KYC फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ती है, इन सबके अलावा अगर आप कोई सिम Card लेते है तो भी आपको अब KYC कराना जरुरी है|

केवाईसी का अर्थ है अपने ग्राहक को जानें।
भारत सरकार ने व्यक्ति की पहचान लिए छ: प्रकार के दस्तावेजों को KYC के लिए प्रमाणित दस्तावेज के तौर पर मान्‍य किया है, जिन्हें व्यक्ति की पहचान का प्रमाण माना गया है। यदि आपने एक बार KYC दस्‍तावेज बैंक में जमा करवा दिए हैं तो वही बैंक आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक समय के बाद दोबारा KYC रिकार्ड अपडेट करने के लिए इन दस्तावेजों की मांग कर सकती है। यह बैंक के अकाउंट की जांच के लिए किया जाने वाला एक लगातार जारी रहने वाला प्रयास है। यह एक ग्राहक की पहचान स्थापित करने के लिए विवरण एकत्र करने के लिए एक वित्तीय संस्थान या संस्था द्वारा पीछा की जाने वाली प्रक्रिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा केवाईसी प्रक्रिया की शुरुआत मनी लॉन्ड्रिंग, पहचान की चोरी और अवैध लेनदेन जैसे वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए की गई थी।