बीकानेर: गाड़ी चलाते समय सीने में हुआ दर्द, परिजन पहुंचे तब तक युवक की हो गई मौत
बीकानेर। गाड़ी चलाते समय अचानक सीने में दर्द होने से घबराए युवक ने फोन पर परिवारजनों को फोन कर बुलाया लेकिन उनके पहुंचने तक युवक की मौत हो गई। घटना नोखा बाईपास ओमबन्ना होटल के पास 27 जनवरी को हुई। इस संबंध में नोखा थाना क्षेत्र के मालासर निवासी शिवकरण पुत्र खेताराम जाट ने नोखा थाना में रिपोर्ट दी की परिवादी का भाई सहिराम पिकअप चलाता है। सोमवार दोपहर को उसने फोन पर परिवार को जानकारी दी की वह नोखा बाईपास पर है और उसके सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है। घरवाले जब मौके पर पहुंचे तो सहिराम अपनी पिकअप के आगे बेहोश पड़ा था। जिसे एम्बुलेंस की मदद से नोखा अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज की है।
बीकानेर: गाड़ी चलाते समय सीने में हुआ दर्द, परिजन पहुंचे तब तक युवक की हो गई मौत
