R.खबर ब्यूरो। जयपुर, प्रदेश में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान चलेगा। जिसमे 21 व 22 जनवरी को पहली से 8वीं कक्षा तक के 40 लाख बच्चों की परीक्षा होगी। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से 3 विषयों की कमियों का पता लगाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आकलन हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों की परीक्षा होगी।
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा बीकानेर को परीक्षा के आयोजन का जिम्मा सौंपा गया। जानकारी के अनुसार 33 जिलों के आधार पर परीक्षा होगी। इसी तरह से वितरित प्रश्न पत्र होंगे। विद्यार्थी जिस कक्षा में पढ़ाई कर रहे उससे पहले वाली कक्षाओं से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। ताकि बच्चों की पिछली कक्षा की कमियों का पता चल सके और उन्हें दूर किया जा सके। संबंधित शिक्षक शाला दर्पण शिक्षक एप पर उत्तर पत्रक स्कैन कर अपलोड करेंगे।
राजस्थान में चलेगा मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, 8वीं तक के 40 लाख बच्चों की होगी परीक्षा
