











बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिविर में लगाई गई विभागीय स्टाॅल्स का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने हैल्प डेस्क का अवलोकन किया तथा शिविर में आने वाले परिवादियों का रिकाॅर्ड इसमें संधारित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। गर्भवती महिला को चूनरी ओढ़ाकर सम्मान किया तथा बच्चियों को पठन-पाठन सामग्री प्रदान की। नाबार्ड की योजना के तहत श्री भोमियाजी स्वयं सहायता समूह को ऋण के रूप में दो लाख रुपए का चैक सौंपा।
इनकी रही मौजूदगी।
इस अवसर पर खाजूवाला विधायक गोविन्द राम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी गोदारा, गजेन्द्र सिंह सांखला, यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, मदन गोपाल मेघवाल, जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता, संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, गोपाल गहलोत, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, लक्ष्मण कड़वासरा, बिशनाराम सियाग, संजय आचार्य, सुमित कोचर, मनोज चौधरी, सलीम भाटी, सलीम सोढा, पूर्व प्रधान सरिता मेघवाल, हारून राठौड़, डाॅ. तनवीर मालावत, अरविंद मिढ्ढा, डाॅ. मिर्जा हैदर बैग आदि मौजूद रहे।



