मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू, इस वर्ष बीमा का बना नया आधार, जानें शर्तें

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सोमवार से बीमा की प्रक्रिया शुरू हो गई। पशुपालन विभाग अब गांव-गांव में विशेष शिविर लगाकर पशुओं का निःशुल्क बीमा करेगा। इस वर्ष राज्य में 21 लाख पशुओं का बीमा किए जाने का लक्ष्य है। बड़ी बदलाव यह है कि इस बार बीमा ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा, जबकि पिछले वर्ष बीमा प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम से पूरी की गई थी।

इस बार प्रक्रिया को सहज और तेज बनाने के लिए पशु चिकित्सक और सर्वेयर एक साथ मेदानी स्तर पर कार्य करेंगे। वे पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करते ही तुरंत बीमा पॉलिसी भी प्रदान करेंगे। इससे पशुपालकों का समय बचेगा और बीमा कार्य में गति आएगी।

अजमेर की सुरता देवी की दो भैंसों से हुआ बीमा का शुभारंभ

पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस वर्ष का पहला बीमा अजमेर जिले के जीरोता गांव की सुरता देवी की दो भैंसों का किया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में योजना औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

हर राजस्व गांव में 1 दिसंबर से शिविर:-

सोमवार, 1 दिसंबर से प्रदेश के हर राजस्व गांव में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिकतम पशुपालक शुरुआती चरण में ही योजना का लाभ ले सकें। योजना के तहत एक पशुपालक एक जन आधार कार्ड पर निम्नानुसार निःशुल्क बीमा करवा सकता है: 2 गाय, 2 भैंस या 1 गाय + 1 भैंस, 10 ऊंट, 10 भेड़ें, 10 बकरियां।

मोबाइल एप से स्वयं करें पंजीकरण:-

पशुपालक शिविरों से पहले या दौरान स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए मंगला पशु बीमा योजना 25-26 का मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जन आधार संख्या दर्ज कर कुछ ही मिनटों में पशुओं का पंजीकरण किया जा सकता है। वहीं, इच्छुक पशुपालक ई-मित्र केंद्र के माध्यम से भी ₹30 शुल्क देकर पंजीकरण करवा सकते हैं।