मुख्यमंत्री ने जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से किया संवाद
जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान पूरे देश में साम्प्रदायिक सौहार्द्र व भाईचारे के लिए जाना जाता है। उदयपुर घटना कोई साधारण घटना नहीं है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि इन तमाम बातों का खुलासा होना जरूरी है कि इस घटना के पीछे किसका षडयंत्र है। इस घटना का लिंक किससे जुड़े हैं, इससे किस तरह के राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का संबंध है इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।
गहलोत बुधवार सुबह जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होने से पूर्व जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी प्रकार के विषयों को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। इस टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि घटना की जांच के लिए मंगलवार को ही एडीजी, एसओजी श्री अशोक राठौर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। विशेष अनुसंधान दल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी., राजस्थान के पर्यवेक्षण में कार्य कर रहा है। एसआईटी में श्री प्रफुल कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, ए.टी.एस. (एसआईटी प्रभारी), श्री गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी., श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अति. पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी. अपराध शाखा, उदयपुर एवं श्री अनंत कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.टी.एस., उदयपुर (अनुसंधान अधिकारी) सदस्य है। एसआईटी घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जाँच कर रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।