











झोलाछाप डॉक्टर की दवाई लेने से बच्चे की बिगड़ी तबीयत, चेहरे पर सूजन
झोलाछाप डॉक्टर की दवाई खाने से 5 साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजन घायल हालात में सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे। मामला बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने के मांगता गांव 24 सितंबर का है। प्राथमिक इलाज के बाद धोरीमन्ना हॉस्पिटल ने बच्चे को बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। बच्चा चार दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती है। वहीं बच्ची की नानी ने धोरीमन्ना थाने में 26 सितंबर को मामला दर्ज करवाया है। मांगता गांव निवासी ने बताया- पांच साल के दोहिता जो मेरे साथ रहता है। उसका पिता घर जमाई है। 24 सितंबर को दोहिते की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए मांगता में सती जसनाथ मेडिकल एन.एच.68 पर गए। मेडिकल पर जाकर मैने इलाज का कहा तब वहां मेडिकल मालिक जितेंद्र कुमार पुत्र बांकाराम निवासी शोभाला जेतमाल ने तीन प्रकार की दवाई दी। जिसमें से एक टेबलेट लेते ही दोहिते को दी। इससे उसका शरीर फूल गया तथा पूरे शरी पर खुजली हो गई। इसके बाद मैंने वापस जितेंद्र कुमार से मेडिकल का संपर्क किया। लेकिन उसने सही ढ़ग से जवाब नहीं दिया। बच्चे की मां ने बताया कि- बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर धोरीमन्ना हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर इलाज के बाद भर्ती किया। फिर वहां से बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आ गए। यहां पर चार दिनों से बच्चा भर्ती है।

