खाजूवाला, पुगल थाना क्षेत्र में स्थित गाँव लधासर में गुरूवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमे 17 वर्षीय ममता व 18 वर्षीय रामनिवास जांगू दोनों की 11 हजार केवी थ्री फेस लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी। दोनों ऊंटगाड़ी पर सवार होके जा रहे थे 11 हजार केवी थ्री फेस लाइन की चपेट में आने से मोके पर दोनों बच्चो व ऊंट की मौत हो गयी।
11,000 केवी थ्री फेस लाइन के कारण बच्चों और ऊंट की मौत
