खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 22 केवाईडी का स्टूडेंट पुलिस कैडेट दल एसपीसी प्रभारी उर्मिला देवी तथा बलदेव राज कड़ेला के नेतृत्व में बीकानेर के लिए रवाना हुआ। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि प्यारे लाल काला, कृष्णराम ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। दल ने पुलिस थाना महिला बीकानेर का भ्रमण किया। हैड कांस्टेबल उम्मेद चाहर ने कैडेट्स को थाना प्रक्रिया और महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। थाना प्रभारी रमेश कुमार न्योल ने कैडेट्स को एफआईआर प्रक्रिया और उसका निपटारा आदि के बारे में बताया। सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की जानकारी प्राप्त की।