











खाजूवाला, केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल खाजूवाला में गुरुवार को विद्यालय के बच्चों व समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया।
विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य पवन टाक ने बताया कि इस समारोह में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थी स्वयं पौधे लेकर आए तथा अपने पौधे की देखभाल करने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने सभी पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्प लिया।

