











बीकानेर, आखातीज पर पतंगबाजी के दौर में चाईनीज मांझे का कहर जारी है। इसकी चपेट में आने से करीब 9 लोगों के गले की स्वास नली तक कट गई। दर्जनों परिंदे मांझे का शिकार हो गए।
मंगलवार को सुबह से ही दर्जनों पीड़ित हॉस्पिटल में चाइनीज मांझा की चपेट में आने की वजह से भर्ती हुए। जिसमें से 9 जनों के गले की श्वास नली तक कट गई थी। जिनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हालांकि जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर सख्ती के साथ पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद इसका चलन जारी है। कटर की तरह घातक होने के कारण पतंगबाजी में इसकी जमकर डिमांड रही है और पतंग विक्रेता भी चोरी-छिपे यह चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। विक्रेताओं से चाइनीस मांझे की चरखियां बरामद होने पर इन पर जुर्माने का भी आदेश जारी किया गया है।

