rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

चित्तौडगढ़: श्री सांवलियां सेठ मंदिर में बैग रखने को लेकर विवाद, दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़, श्री सांवलियां सेठ मंदिर के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ एक दुकान के स्टाफ द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा हैं। मण्डफिया थानाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को दुकान में श्रद्धालु के बैग रखने को लेकर दुकानदार और बाहर से आए श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी हो गई।

दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर आ गई:-

विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के उपर लट्ठ बरसाने शुरू कर दिए। थानाधिकारी ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर आ गई।

दोनों पक्षों ने दी लिखित शिकायत:- 

इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करने की लिखित रिपोर्ट दी है, लेकिन सवाल उठता है कि श्रद्धालुओं के साथ इस तरह से मारपीट करने का अधिकारी किसने दिया है? पिछले दिनों खाटूश्यामजी में भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था।