चुरू: नाबालिग छात्रा से खुद का प्रेम संबंध छिपाने के लिए दर्ज करवाया झूठा सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, चूरू में 14 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने को लेकर महिला थाने में दर्ज मामले में चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जंहा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि एक युवक ने खुद के प्रेम संबंध छिपाने के लिए नाबालिग दोस्त के जरिए चार युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया।

झूठे मामले की सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने आरोपी अजय कुमार मेघवाल (24) निवासी वार्ड 20, रतननगर को पोक्सो, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। मामले की जांच कर रहे डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि आरोपी युवक आठ महीने से उक्त नाबालिग छात्रा के संपर्क में था। घटना वाले दिन आरोपी ही नाबालिग छात्रा के साथ था। खुद के संबंधों का खुलासा होने के डर और व्यक्तिगत रंजिश निकालने के लिए आरोपी ने नाबालिग छात्रा को बहकावे में लेकर उसके जरिए चार युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।

झाझड़िया ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद साक्ष्य जुटाए गए, तो एफआईआर में नामजद चारों आरोपी घटना में शामिल नहीं पाए गए। आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी सहायता से जांच करवाने पर सामने आया कि उक्त सभी आरोपी उस दिन घटनास्थल के आस-पास गए ही नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपी अजय कुमार को दस्तयाब कर जांच की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकालने व अपने अवैध प्रेम संबंध को छिपाने के लिए नाबालिग के परिजनों को विश्वास में लेकर झूठा मामला दर्ज करवा दिया। आरोपी के पास से जब्त किए गए उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो व फोटो भी मिले हैं।

पुलिस की तरफ से की गई निष्पक्ष जांच के चलते सच सामने आ गया। इससे न केवल चार निर्दोष युवक बच गए, वहीं वास्तविक आरोपी पकड़ा गया। झूठा मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस ने सच्चाई सामने ला दी।