rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Churu: परिवहन विभाग ने सड़क पर दौड़ रही एक ही नंबर की दो बसों को किया सीज, बस मालिक पर लगाया 11 लाख रुपए का जुर्माना

R.खबर ब्यूरो। सरदारशहर, शहर की मदीना कॉलोनी के पास सड़क पर एक ही नंबर की दो बसें चलने का मामला सामने आया है। चूरू जिला परिवहन विभाग के एसआई रोबिन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बसों को सीज कर दिया।

एसआई रोबिन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरदारशहर में एक ही नंबर की दो बसें चल रही हैं। जांच में सामने आया कि एक बस निजी स्कूलों में सेवा दे रही थी, जबकि दूसरी बस चूरू–सरदारशहर रूट पर संचालित हो रही थी।

पढ़े:- Jaipur Bus Fire: चलती बस बनी आग का गोला, मजदूर परिवारों की चीखों से गूंजा इलाका — जिंदा बचे नूर मोहम्मद ने सुनाई आंखों देखी

चेचिस नंबर अलग, मामला संदिग्ध:-

पुलिस जांच में पता चला कि दूसरी बस के चेचिस नंबर अलग हैं। अब यह जांच की जा रही है कि क्या यह बस चोरी की है या किसी कबाड़ी से खरीदी गई है। बस मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एसआई सिंह ने बताया कि दूसरी बस के चेचिस नंबर से पहले जो वाहन चलता था, उसकी आरसी तीन साल पहले सरेंडर हो चुकी है। तब से न टैक्स जमा किया गया है, न फिटनेस रिन्यू कराई गई है। इस आधार पर बस मालिक पर ₹11 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

जिले में पांचवीं बड़ी कार्रवाई:-

रोबिन सिंह ने बताया कि जिले में एक ही नंबर की बसों के खिलाफ यह पांचवीं कार्रवाई है। इससे पहले भी चार बार ऐसी बसें पकड़ी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी तरह की धोखाधड़ी या गड़बड़ी पाई गई, तो फौजदारी मामला दर्ज किया जाएगा।