











चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा गाइडलाइन जारी, धार्मिक प्रतीक चिन्हों पर छूट; गहनता से होगी जांच
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 19 सितंबर को प्रस्तावित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी धार्मिक प्रतीक चिन्हों को धारण कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि शंका होने पर उनकी गहन जांच की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनमें नकल उपकरण न छिपाए हों।
सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी पहनने की अनुमति दी गई है। कृपाण छोटी और ढकी हुई होनी चाहिए, जिसे परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा।
परीक्षा में प्रवेश के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र आवश्यक होगा। इसमें जन्मतिथि अंकित होना जरूरी है। आधार कार्ड प्राथमिक होगा, जबकि अन्य पहचान पत्र विशेष परिस्थितियों में मान्य होंगे। अभ्यर्थियों को उपस्थिति पत्र पर रंगीन मूल फोटो चस्पा करनी होगी और केवल पारदर्शी नीली बॉलपेन ले जानी होगी।

