होली पर्व को लेकर आयोजित हुई CLG बैठक, मोबाईल डीजे बजाने पर सीज करने की दी चेतावनी

खाजूवाला, पुलिस थाना खाजूवाला में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले होली त्यौहार को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीओ विनोद कुमार, एसडीएम श्योराम, तहसीलदार दर्शना इंदलिया, थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत मौजूद रहे। सीएलजी सदस्यों को पुलिस वृताधिकारी खाजूवाला विनोद कुमार ने होली व शबे-ए-बारात पर्व पर शांति से रहकर त्यौहार मनाने का आह्वान किया। ताकि किसी प्रकार का कोई खलल पर्वों में ना पड़े और भाईचारा कायम रहे।
एसडीएम श्योराम ने कहा कि लोग भ्रामक खबरों से दूर रहे और मिल-जुलकर एक-दूसरे का शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाएं। तहसीलदार दर्शना ने भी सीएलजी सदस्यों को शांति व सामंजस्य से रहने की अपील की। वहीं थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने डीजे संचालकों को हिदायत दी कि अगर मोबाईल डीजे पिकअप पर लगाकर मार्केट में घुमाया व बजाया तो जब्त कर सीज की कार्रवाई की जाएगी। इस सीएलजी बैठक में बैठक में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।